किराना की दुकान से हजारों की चोरी
ग्वालियर। थाटीपुर क्षेत्र में एक किराने की दुकान के ताले चटकाकर चोर यहां से हजारों का सामान समेट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाटीपुर निवासी इरशाद खान की दुकान इस क्षेत्र में स्थित है जिसमेें वह किराने का सामान बेचता है। सोमवार की रात जब वह दुकान के ताले लगाकर गया तो सबकुछ ठीक था। लेकिन मंगलवार को सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसके ताले टूटे देखकर दंग रह गया। उसे यह समझते हुए देर नहीं लगी कि दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इसके बाद जब उसने दुकान का शटर उठा कर अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। इसके साथ ही चोर वहां से लगभग 30 हजार रुपए का किराना सामान समेट ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।











