चिल्ला जाड़ा शुरू, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन
ग्वालियर। यूं तो पिछले लगभग 25 दिन से पड़ रही जोरदार सर्दी से शहरवासी परेशान हैं। इसके साथ ही आज मंगलवार से शुरू हुए चिल्लाजाड़ा और शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
आज सुबह से ही आसमान पर धुंध के कारण समय पर सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए और जब निकले तो उनकी चमक काफी कम थी जिससे लोगों को कोई राहत नहीं मिली। इसके साथ ही चल रही ठंडी हवाओं ने वातावरण को पूरी तरह कूल कर दिया।
अभी नहीं मिलेगी राहत, पड़ेगा कोहरा
मंगलवार से चिल्ला जाड़ा भी शुरू हो गया है। जो कि अगले 40 दिन तक चलेगा। इन दिनों में कड़ाकेे की सर्दी रहने की परम्परा है। मौसम विभाग की माने तो सर्र्दी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अगले दो तीन दिन में इसमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है। शहर ही नहीं बल्कि पूरे अंचल और प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और पारा लगातार नीचे की ओर खिसक रहा है। इस बीच शहर की ही बात करें तो न्यूनतम पारा दो बार पांच डिग्री से नीचे जा चुका है। इसके बाद अब आने वाले दिनों में घना कोहरा भी छा सकता है।
अलाव और गर्म कपड़े ही सहारा
हालांकि आज अवकाश का दिन है। लेकिन धूप में तेजी नहीं होने के कारण लोग धूप में बैठने का आनंद नहीं ले पा रहे। इस दौरान केवल अलाव और गर्म कपड़े ही सर्दी से बचाव का सहारा दिखाई दे रहे हैं। धुंध और धूप नहीं होने के कारण लोग घरों में ही रहना उचित समझ रहे हैं। जिससे बाजारों में दोपहर के समय भी भीड़ दिखाई नहीें दी।
चिल्ला जाड़ा शुरू, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Dec 25 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











