निगम के अधिकारी आपस में समन्वय से करें कार्य: विवेक शेजवलकर
आज की चाय आप के साथ जनसम्पर्क कार्यक्रम में महापौर ने किया भ्रमण
ग्वालियर /- निगम अधिकारी समन्वय से कार्य करें ताकि विकास कार्य के दौरान नागरिकों को असुविधा ना हो, उक्ताशय के निर्देश महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा शनिवार को वार्ड क्रमांक 18 स्थित दीनदयाल नगर तथा आदित्यपुरम में आज की चाय आपके साथ जनसम्पर्क कार्यक्रम में निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लगभग 50 करोड़ के कार्य वार्ड 18 में गतिशील है लेकिन विभिन्न विभागों में उचित समन्वय में ना होने के कारण नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री शेजवलकर ने मुख्य समन्वयक अधिकारी प्रदीप चतुर्वेदी एवं उपायुक्त एपीएस भदौरिया को निर्देशित किया कि अमृत योजना एवं नगर निगम की विभिन्न सड़क निर्माण की योजनाएं उचित समन्वय के अभाव में नागरिकों को परेशानी पैदा कर रही हैं जिन स्थानों पर अमृत के दौरान सीवर लाइन तथा पाइपलाइन पीएचई की डाली जानी है उन स्थानों पर सबसे पहले उक्त कार्य पूर्ण कराए जाएं उसके बाद सड़क का तथा नालियों का निर्माण कराया जाए। अधिकतर क्षेत्रों में ऐसी शिकायतें मिली हैं जहां सीवर लाइन तो डाल दी गई है लेकिन हाउस लाइन नहीं डाली गई परिणाम स्वरूप सीवर लाइन का फायदा नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। महापौर श्री शेजवलकर ने अमृत योजना के अधिकारियों को डाली गई सीवर लाइन से मुख्य ट्रंक लाइन में जोड़कर सीवर समस्या के स्थाई निराकरण हेतु निर्देश दिए।
महापौर श्री शेजवलकर द्वारा अमृत योजना के तहत दीनदयाल नगर में बनाए गए नए पार्क का अवलोकन किया तथा प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने निर्देशित किया कि पार्क में एक ओपन जिम का भी निर्माण तत्काल किया जाए तथा पार्क में बेंच, फिसल पट्टी इत्यादि का निर्माण भी तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान दीनदयाल नगर में कटारिया के नजदीक पीआर मिश्रा द्वारा फुटपाथ पर लगाई जा रही पेवर टाइल्स की गुणवत्ता को लेकर महापौर श्री शेजवलकर का ध्यान आकर्षित किया। इस उन्होनंे तत्काल उपायुक्त श्री भदौरिया को गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए गए। इसी सेक्टर में नागरिकों द्वारा कोठारी हाउस से मॉडल स्कूल तक अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूर्ण कराने हेतु महापौर से निवेदन किया गया। वहां मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी श्री महेंद्र अग्रवाल को सात दिवस के अंदर एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासी वाई पी सिंह द्वारा चार गलियों में अमृत तथा नगर निगम विभाग के अधिकारियों में समन्वय ना होने से सीवर लाइन तथा पेयजल लाइन अधूरे पड़े होने की शिकायत की गई, जिस पर महापौर द्वारा 10 दिन की समय अवधि में सीवर लाइन तथा पेयजल लाइन ठीक करने के निर्देश अमृत योजना के सहायक यंत्री को दिए तथा पीएचई योजना के सहायक यंत्री को निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कल 12.00 बजे जी सेक्टर के निवासियों के साथ एक बैठक कर सभी विभागों का समन्वय कर इस सेक्टर की समस्याओं का निराकरण कराएं।
महापौर श्री शेजवलकर द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान लोकमंत्रणा में प्राप्त शिकायत का अवलोकन करने भी गए रानी भदौरिया एफएल 287 द्वारा परसों लोकमंत्रणा में अपने घर के सामने पाइप लाइन फूटी होने की शिकायत की गई थी वहां पर स्वयं रानी भदौरिया के निवास पर पहुंचकर गड्ढे का निरीक्षण किया तथा मौके पर इंजीनियरों को निर्देश दिए आज शाम से पूर्व यह कार्य हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए।
महापौर श्री शेजवलकर का काॅलोनी में दिलीप सिंह के निवास पर चाय के दौरान इंटक महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह द्वारा चाय के साथ साथ मिठाई खिलाकर महापौर जी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों नागरिकों की समस्याएं मोहल्ला में आकर देखना चाहिए महापौर की यह अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि महापौर जी के कार्यकाल में 15 वर्ष से लंबित आदित्यपुरम की सड़कों का विकास हुआ है। महापौर श्री शेजवलकर ने रेखा त्रिपाठी के निवास पर जाकर चाय पी और श्री अजय सिंह भदोरिया की मांग पर भी ब्लॉक में महापौर निधि से पार्क विकास के निर्देश पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल को दिये। महापौर श्री शेजवलकर द्वारा बीएसएफ कॉलोनी के पार्क के सूखे पेड़ों को भी पानी दिए जाने के निर्देश दिये।
नागरिकों द्वारा दीनदयाल नगर के एफ सेक्टर में नवनिर्मित पानी की टंकी से पेयजल सप्लाई की भी मांग की। जिस पर अमृत प्रभारी श्री करैया द्वारा जल्द ही पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया। क्षेत्र में नागरिकों द्वारा कचरा गाड़ी प्रतिदिन ना आने तथा आने पर पैसे मांगे जाने की शिकायत जिस पर महापौर ने कहा इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी को कचरा गाड़ी के नंबर के साथ शिकायत भेजें जो कर्मचारी पैसे मांगते हैं उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश भी महापौर ने मौके पर दिए।
स्वच्छता अभियान अभियान के विषय में जानकारी मांगे जाने पर एफ ब्लॉक आदित्यपुरम में श्री अजब सिंह भदोरिया द्वारा बताए गया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान बेहतर चल रहा है। उन्होंने आदित्यपुरम की मुख्य सड़क बनाए जाने की मांग की जिस पर महापौर ने कहा कि उक्त सड़क पूर्व से ही मंजूर है पानी की लाइन डलते ही अमृत का कार्य समाप्त होते ही आदित्यपुरम की सभी मंजूर सड़कों का निर्माण किया जावेगा। बी सेक्टर में महापौर द्वारा पार्क की बाउंड्रीवाल बनाने तथा अनुपयोगी सेप्टिक टैंक को बंद करने के निर्देश भी पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल को दिए।











