धुंध में छिपा सूरज, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

धुंध में छिपा सूरज, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन
ग्वालियर। रविवार को एक बार फिर शहरवासियों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान में धुंध थी। इसके बाद सूर्यदेव निकले तो लेकिन उनकी किरणों में चमक नहीं थी। इसके साथ ही तेज गति से चलने वाली ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।
शनिवार से शुरू हुई बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल रविवार को भी जारी रहा। हालांकि शनिवार को 10 बजे के बाद धूप में कुछ तेजी आ गई थी लेकिन आज सुबह से ही सूरज के तेवर काफी नरम थे। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी ने परेशान कर दिया। जैसे-तैसे लोग बिस्तरों से बाहर निकले लेकिन धूप नहीं निकलने के कारण उन्हें सर्दी से तनिक भी राहत नहीं मिली।
बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडक
जम्मू कश्मीर, हिमाचल सहित देश के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के असर से मैदानी इलाकों में चल रही तेज शीतलहर के कारण लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। हालांकि पारे के ऊपर-नीचे जाने का दौर जारी रहेगा।
अलाव और गर्म कपड़े ही बने सहारा
हालांकि आज रविवार होने के कारण अवकाश का दिन था लेकिन लोग सर्दी के कारण अपने घरों में ही दुबके रहे। जिन लोगों ने पहले कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाया था उसे भी कैसिंल कर सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना ही उचित समझा। जो लोग इस दौरान बाहर निकले उन सभी ने अपने पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढंक रखा था। वैसे भी उन्हीं लोगों ने घर छोड़ा जिन्हें कि कोई आवश्यक काम था।
सूने पड़े रहे बाजार
यूं तो सर्दी के कारण बाजार भी अन्य दिनों की अपेक्षा आज कुछ देर से खुले लेकिन इस दौरान दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकले जिससे बाजारों में रौनक दिखाई नहीं दी।



सोशल मीडिया