सभी नवनियुक्त सफाई कर्मचारी ईमानदारी से करें शहर की स्वच्छता के लिए कार्य- शेजवलकर

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

सभी नवनियुक्त सफाई कर्मचारी ईमानदारी से करें शहर की स्वच्छता के लिए कार्य- शेजवलकर
35 सफाई कर्मचारियों को बांटे अनुकंपा नियुक्तिपत्र
ग्वालियर/ नगर निगम ग्वालियर पहला ऐसा निगम है जहां सबसे ज्यादा कर्मचारियों को स्थाई किया गया तथा 18 सफाई कर्मचारियों को पदोन्नत कर डब्ल्यूएचओ बनाया गया तथा आज 35 सफाई कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। इसलिए अब सभी कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी है कि अपने शहर के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी से करें तथा स्वच्छता में शहर को नम्बर वन बनाएं। उक्ताशय के विचार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को नगर निगम ग्वालियर द्वारा 35 सफाई संरक्षकों को अनुकंपा नियुक्ति के नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए व्यक्त किए।
        बालभवन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम में सेवारत रहते मृत हुये सफाई संरक्षको के वारिसानों को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन दिनांक 19.12.2018 अनुसार सफाई संरक्षको के रिक्त पदो पर म.प्र. शासन के पत्र क्रमांक सी-3-12/2013/1/3 दिनांक 29.09.2014 के अनुसार वेतनमान 4440-7440 गे्रड पे 1300/सातवे वेतनमान पुनरीक्षित नियम लेवल 1 पर 15,500/- में पात्रता अनुसार मंहगाई एवं अन्य भत्तो पर अस्थाई रूप से दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर निम्नाकिंत वारिसानो को नियुक्त किया जाता है।
         इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने सभी नव नियुक्ति कर्मचारियों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी नियुक्ति ऐसे समय पर हो रही है जब शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है तथा अब आप सभी पर शहर की सफाई की जिम्मेदारी आ गई है तथा सभी कर्मचारी ऐसा कार्य करके दिखाएं कि जो कोई भी न कर सके। सभी कर्मचारी पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।
        इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य गंगाराम बघेल, सतीश बोहरे, खुशबू गुप्ता, धर्मेन्द्र राणा,  केशव सिंह, नीलिमा शिन्दे, खेमचंद गुरवानी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यपाल ंिसह चैहान सहित अशोक बाल्मीकि एवं समाज के अनेक प्रतिष्ठित नागरिकगण एवं निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
इन कर्मचारियों को मिले नियुक्ति पत्र
नगर निगम ग्वालियर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के तहत  गोपाल पुत्र स्व. मनीराम क्षेत्र को क्रमांक 13, श्री अजय पुत्र स्व.  जगदीश को क्षेत्र क्रमांक 2, कविता पत्नी स्व.  किशन को क्षेत्र क्रमांक 15, कु. प्रीति पवार पुत्र स्व. पप्पू को क्षेत्र क्रमांक 7, अनीता पत्नी स्व. राजकुमार को क्षेत्र क्रमांक 16, भागवती पत्नी स्व. काशीराम को क्षेत्र क्रमांक 1, सुरेखा पत्नी स्व. रामू को क्षेत्र क्रमांक 06, पुत्र श्री प्रकाश को क्षेत्र क्रमांक 21, तालिव खां पुत्र स्व. बहीद खाॅ को पार्क विभाग, सुरेन्द्र पुत्र स्व.  विजय को क्षेत्र क्रमांक 21, आकाश पुत्र स्व.  महेन्द्र को क्षेत्र क्रमांक 21, आरती पत्नी स्व.रविकुमार को क्षेत्र क्रमांक 20,  विमला पत्नी स्व.रामजीलाल को क्षेत्र क्रमांक 10,  लक्ष्मीनारायण पुत्र स्वरामात्रे को क्षेत्र क्रमांक 13, पूजा पत्नी स्व श्री राकेश को क्षेत्र क्रमांक 17, बबलू पुत्ररामानन्द को क्षेत्र क्रमांक 19,  जसवंत पुत्र स्व. रमेश को क्षेत्र क्रमांक 8,  रोहित गोहर पुत्र स्व.  महेश को क्षेत्र क्रमांक 20,  विशाल पुत्र स्व.  संजय को क्षेत्र क्रमांक 14,हेमन्त पुत्र स्व. राजाराम को क्षेत्र क्रमांक 8, कु. भारती पुत्री स्व.  महेश को क्षेत्र क्रमांक 19,  उषा पत्नी स्व. ओमप्रकाश को क्षेत्र क्रमांक 7,  मोनू पुरिया पुत्र स्व.  रामरतन को क्षेत्र क्रमांक 20, धनश्याम पुत्र स्व. श्री कल्याण को क्षेत्र क्रमांक 13, श्रीमती मंजू पत्नी स्व. श्री विशाल को क्षेत्र क्रमांक 17, श्री लाखन पुत्र स्व. श्री सुरेश को क्षेत्र क्रमांक 21,दीपक पुत्र स्व. श्री अशोक को क्षेत्र क्रमांक 19, रजनी पत्नी स्व. धर्मेन्द्र को क्षेत्र क्रमांक 20, विवेक पुत्र स्व.  पूरन को क्षेत्र क्रमांक 7, सोभा पुत्र स्व. सरजू को क्षेत्र क्रमांक 04, श्री सोनू पुत्र स्व. कल्लू को क्षेत्र क्रमांक 04,राहुल पुत्र स्व.  रामविलास को क्षेत्र क्रमांक 02,  अमित पुत्र स्व. अशोक को क्षेत्र क्रमांक 07, कुनाल पुत्र स्व. मौसम को क्षेत्र क्रमांक 05, श्री रोहित पुत्र. स्व.  मनोज को क्षेत्र क्रमांक 10 पर पदस्थ किया गया।
 


सोशल मीडिया