24 लाख के विकास कार्यो का महापौर ने किया भूमिपूजन
ग्वालियर दिनांक 07 जनवरी 2019- क्षेत्र के विकास के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं निगम की प्राथमिकता है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ हर हाल में मिले। उक्ताशय के विचार महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को वार्ड 05 के विभिन्न स्थानों पर लगभग 24 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड के कार्य का भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुश्री शिल्पा मेहरबान छारी, पूर्व पार्षद श्री मेहरबान छारी, पूर्व संचालक जीडीए श्री आर के गुप्ता सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
वार्ड 05 स्थित आनंद नगर के बी ब्लाॅक में गिर्राज पार्क के पास से महापौर निधि से सीसी रोड का निर्माण लगभग 13 लाख 37 हजार रुपए की लागत से किया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन आज अतिथियों द्वारा किया गया। इसके साथ ही वार्ड 5 में ही शीलनगर में अम्बेडकर पार्क के पास पार्षद निधी लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसका भ्ूामिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर ने उपस्थित सभी नागरिकों के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि स्वच्छता के इस महाअभियान में सभी नागरिक अपनी सहभागिता करें तथा ग्वालियर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं। इस अवसर पर बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।











