अब बैजाताल एवं बोट क्लब में भरेगा साफ पानी: महापौर

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

अब बैजाताल एवं बोट क्लब में भरेगा साफ पानी: महापौर 
जलविहार में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण 
ग्वालियर दिनांक 19 जनवरी 2019- पानी की कमी का विकल्प केवल पानी की बचत और पानी का पुर्नउपयोग ही है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा इसी उददेश्य से सीवरेज के पानी का पुर्नउपयोग करने के लिए ईटालियन गार्डन में 1 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। जिससे अब सीवर का पानी ट्रीट होकर बैजाताल, बोट क्लब एवं जलविहार आदि में भरा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र का वैभव पुनः दिखाई देगा। उक्ताशय के विचार महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शनिवार को जलविहार में लगाए गए 1 एमएलडी क्षमता के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। 
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रुप में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, सभापति श्री राकेश माहौर, जलकार्य प्रभारी श्री गंगाराम बघेल, जनकार्य प्रभारी श्री धर्मेन्द्र राणा, श्रीमती नीलिमा शिन्दे, श्री खेमचंद गुरवानी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, लेखा समिति अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुशवाह, पार्षद श्री बलवीर ंिसह तोमर, श्री जगत ंिसह कौरव, श्री बाबूलाल चैरसिया, श्री बृजेश गुप्ता, श्री मुकेश परिहार, श्री हेतराम बाथम, सुश्री शिलप छारी, डा दयाराम पाल, श्रीपुरषोत्तम टमोटिया, जनप्रतिनिधि श्री जगराम सिंह कुशवाह, श्री शिवराम जाटव, श्री सोनू राजपूत सहित अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री आर एल एस मौर्य, प्रोजेक्ट प्रभारी श्री शिशिर श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर श्री शेजवलकर ने एसटीपी के लोकार्पण अवसर पर कहा कि शहर के सीवर के पानी का पुर्नउपयोग करने के उददेश्य से 4 स्थानों पर और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट प्लांट बनाए जा रहे हैं जिससे लगभग 250 एमएलडी पानी प्रतिदिन ट्रीट होगा और शहर के पार्कों आदि में सिंचाई के उपयोग के लिए लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेगें।
इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल ने कहा कि शहर के विभिन्न रमणीक स्थल पानी के अभाव में अभी तक सूखे थे, नगर निगम के इस प्रयास से अभी ऐसे सभी स्थलों पर पानी भर सकेगा तथा यह स्थल अपने पुराने वैभव में दिखाई देगें। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए जो भी योजनाएं चल रहीं है, उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे जनता को उनका लाभ मिल सके। शहर के विकास के लिए हम सभी मिलकर हर संभव प्रयास करेगें तथा पूर्ण सहभागिता के लिए प्रतिबद्व हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए निगमायुक्त श्री विनोद शर्मा ने बताया कि अब बैजाताल, जल विहार एवं वोट क्लब स्वर्णरेखा में साफ पानी बहेगा जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटन को बढावा मिलेगा। तीनों स्थानों पर गंदा पानी ट्रीट करने के लिए जलविहार में 1 एमएलडी क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट 1 करोड 47 लाख रुपए की लागत से लगाया गया है। जो कि प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी ट्रीट करेगा। 
       निगमायुक्त श्री शर्मा ने बताया कि उक्त प्लांट द्वारा प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी ट्रीट करेगा जबकि बैजाताल, जल विहार एवं वोट क्लब स्वर्णरेखा में इससे काफी कम पानी लगेगा, जिससे प्लांट द्वारा ट्रीट किया हुआ अतिरिक्त पानी चिडियाघर, पार्क आदि में सिंचाई आदि के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में अन्य चार स्थानों पर हम सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे हैं। जिसमें 145 एमएलडी का जलालपुर में, 65 एमएलडी का लालटिपारा पर, 8 एमएलडी का शताब्दीपुरम, पिंटोपार्क एवं 4 एमएलडी का ललियापुरा में बनाया जा रहा है जिससे प्रतिदिन लगभग 250 एमएलडी पानी ट्रीट होगा तथा फायर बिग्रेड एवं शहर के विभिन्न पार्कों में सिंचाई के लिए उपयोग किया जाएगा जिसमें अभी नलकूप का पानी उपयोग में लाया जाता है।
       कार्यक्रम का संचालन मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री धर्मेन्द्र राणा एवं अतिथियों का आभार व्यक्त जलकार्य प्रभारी श्री गंगाराम बघेल ने किया। अतिथियों द्वारा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का बटन चालू कर प्लांट प्रारंभ कराया गया।


सोशल मीडिया