विधायक गोयल ने जनचौपाल में सुनीं लोगों की समस्याएं

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

आमजन को नहीं होने देंगे परेशान
विधायक गोयल ने जनचौपाल में सुनीं लोगों की समस्याएं

ग्वालियर। आमजन की सभी समस्याओं का समाधान समयसीमा में किया जाएगा। उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह बात आज मंगलवार को विधायक मुन्नालाल गोयल ने कही।
इन दिनों श्री गोयल अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने वार्ड 23 में स्थित नदीपार टाल क्षेत्र में इसका आयोजन कर लोगों की बात सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके सामने पेंशन,राशन, पानी, सड़क, सफाई,बिजली जैसी समस्याएं लेकर लोग आए। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इस पर श्री गोयल ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का निराकरण समयसीमा में करें, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 



सोशल मीडिया