विधायक प्रवीण पाठक ने किया केआरएच का निरीक्षण

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

मरीजों को समय पर मिले उचित उपचार
विधायक प्रवीण पाठक ने किया केआरएच का निरीक्षण

ग्वालियर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों और सरकारी विभागों तथा अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद वहां मिल रही समस्याओं का निराकरण करने के लिए सम्बन्धितों को टाइट कर रहे विधायक प्रवीण पाठक आज मंगलवार को कमलाराजा अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्हें कुछ अव्यवस्थाएं मिलीं जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।
सुबह-सुबह विधायक पाठक को देखकर अस्पताल स्टाफ परेशान हो गया। इसके साथ ही चिकित्सक भी  सतर्क हो गए। इस दौरान श्री पाठक ने मरीजों से उनका हालचाल पूछा, कुछ मरीजों ने उन्हें बताया कि समय पर  चिकित्सक नहीं आते , इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए  वहां उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि मराीजों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए तथा उन्हें समय पर  उचित उपचार मिले , इसके लिए सभी प्रयास  कए जाएं।

 

 

 

 



सोशल मीडिया