कैसे चलेगी नाव, बोट क्लब में बारिश के पानी से हुई गंदगी

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

कैसे चलेगी नाव
बोट क्लब में बारिश के पानी से हुई गंदगी

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा बोट क्लब में नाव चलाने के प्रयास एक बार फिर असफल होते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार शाम को हुई झमाझम बारिश के कारण यहां गंदगी जमा हो गई है। जबकि निगम यहां वाटर ट्रीट मेंट प्लांट की सहायता से साफ पानी भरने की कवायद में लगा हुआ है।
लगभग आठ वर्ष पूर्व नगर निगम ने फूलबाग के पास बोट क्लब का निर्माण कर इसमें सैलानियों के लिए नौका विहार शुरू कराया था। लेकिन कुछ समय चलने के बाद यह बंद हो गया। इसके पश्चात कई बार यहां साफ-सफाई पर लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद इसे शुरू नहीं किया गया। नगर निगम इसके पीछे मूल कारण साफ पानी की व्यवस्था नहीं होना बताता रहा है। वहीं अब जबकि निगम ने बैजाताल के समीप ट्रीटमेंट प्लांट  लगाकर साफ पानी की व्यवस्था की तो फिलहाल प्लांट प्रतिदिन इतने पानी को फिल्टर नहीं कर पा रहा जितना कि बोट क्लब के लिए आवश्यक है।
बारिश ने फिर बिगाड़ा खेल
इस बीच बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर बोट क्लब शुरू किए जाने के प्रयासों को झटका  दे दिया। बारिश के कारण इधर-उधर की गंदगी बह कर बोट क्लब में आ गई है। जिससे यहां कीचड़ जमा हो गया है और बदबू भी आ रही है। इसके चलते एक बार फिर निगम को यहां साफ-सफाई के लिए पैसा बहाने के साथ ही कड़ी मशक्कत करना पड़ेगी। फिलहाल तो यहां नजारा एकदम दलदल की तरह दिखाई दे रहा है।

 



सोशल मीडिया