शहर में चल रहे प्रोजेक्टों को समयसीमा में पूर्ण कराना नए निगमायुक्त की जिम्मेदारी: महापौर
पूर्व निगमायुक्त की विदाई एवं नए निगमायुक्त का स्वागत समारोह
ग्वालियर । महापौर और निगमायुक्त का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण होता है तथा सभी जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य बनाकर शहर विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य करने की कला पूर्व निगमायुक्त विनोद शर्मा को बखूबी आती थी और अब नए निगमायुक्त से हम सभी की भी यही अपेक्षा रहेगी कि नवागत निगमायुक्त सभी के साथ मिलकर टीम भावना से कार्य करें और शहर में चल रहे सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कर शहर के विकास को नई उचाईयां प्रदान करें। उक्ताशय के विचार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को पूर्व निगमायुक्त श्री विनोद शर्मा के विदाई एवं नवागत निगमायुक्त संदीप माकिन के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए।
बालभवन के आडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति राकेश माहौर ने की। कार्यक्रम में पूर्व निगमायुक्त विनोद शर्मा, नवागत निगमायुक्त श्री संदीप माकिन, मेयर इन काउंसिल के सदस्य धर्मेन्द्र राणा नीलिमा शिन्दे, खेमचंद गुरवानी, केशव सिंह गुर्जर सहित बडी संख्या में पार्षदगण मौजूद रहे।
विदाई एवं स्वागत समारोह के अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि विनोद शर्मा ने ग्वालियर में लंबे समय तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके कार्यकाल में नगर निगम में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों में बहुत तेजी आई है तथा आशा करता हूं कि नए निगमायुक्त माकिन भी ग्वालियर शहर को एवं निगम के कर्मचारियों से अच्छे से परिचित हैं तथा उन्होंने भी काफी समय से ग्वालियर क्षेत्र में कार्य किया है और अब नगर निगम ग्वालियर के आयुक्त के रुप में शहर विकास के लिए चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को तेज गति प्रदान करेगें और प्रोजेक्टों को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में पूर्ण करेगें।
इस अवसर पर सभापति राकेश माहौर ने कहा कि पूर्व निगमायुक्त विनोद शर्मा के अनुभवों का लाभ काफी लम्बे समय तक नगर निगम को मिला है। उनमें सभी को साथ लेकर चलने का हुनर आता था, उन्होंने हमेशा ग्वालियर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच सामंजस्य बनाकर कार्य किया। सभापति माहौर ने कहा कि अभी जो नए निगमायुक्त माकिन आए हैं वह भी बहुत ही मेहनती हैं तथा निगम के अमले से पहले से परिचित हैं अब निगम उनके नेतृत्व में लगातार प्रगति करेगा तथा विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव एवं अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया ने किया। महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शाॅल श्रीफल से पूर्व निगमायुक्त विनोद शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर निगम के सभी अधिकारियों ने पूर्व निगमायुक्त शर्मा को माला पहनाकर विदाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त नोडल अधिकारी डा प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।











