बिजली कम्पनी की लापरवाही----- खुले पड़े ट्रांसफार्मर दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

बिजली कम्पनी की लापरवाही-----
खुले पड़े ट्रांसफार्मर दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता

ग्वालियर। बिजली कम्पनी की लापरवाही के कारण शहर में जगह-जगह खुले पड़े ट्रांसफार्मर हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। जानवर तो आए दिन इनकी चपेट में आते ही रहते हैं,वहीं मुनष्य भी दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।
शहर के कई इलाकों में बिजली के ट्रांसफार्मर खुले रहने के साथ ही इनके बाहर लटकते हुए तार हादसों का कारण बन जाते हैं। लेकिन बिजली कर्मचारी इस ओर से पूरी तरह लापरवाही बने हुए हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आ रहा है जिसे देखकर लगता है कि कम्पनी को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
इन इलाकों में स्थिति खराब
यूं तो शहर के अधिकतर इलाकोंं में बिजली के ट्रांसफार्मरों की यही स्थिति है। लेकिन कुछ स्थानों पर तो लम्बे समय से इनमें सुधार के प्रयास ही नहीं किए गए। इनमें पाटनकर बाजार,दौलतगंज,सिकन्दर कम्पू, गिरवाई, कैथवाली गली, बक्षी की गोठ,बावन पायगा, लक्ष्मीगंज, तारागंज, लक्कडख़ाना,लाला का बाजार, उपनगर ग्वालियर में चार शहर का नाका,लधेड़ी, गोसपुरा आदि शामिल हैं।
आए दिन होते हैं हादसे
बिजली के इन खुले पड़े ट्रांसफार्मरों की चपेट में गाय व अन्य जानवर आए दिन आते रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार इंसान भी इनके कारण अपनी जान गवां चुके हैं। अभी पिछले दिनों ही विनय नगर में ऐसे ही हादसे में एक व्यक्ति क जान जा चुकी है लेकिन ट्रांसफार्मर आज भी उसी स्थिति में है। 
बच्चों को अधिक खतरा
गली-मोहल्ले में खुल पड़े इन ट्रांसफार्मरों से सबसे अधिक खतरा बच्चों को है जो कि इनके आसपास ही खेलते रहते हैं और कभी भी इनकी चपेट में आ सकते हैं। लेकिन बिजली कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। 



सोशल मीडिया