पुलिस के कड़े पहरे में चेम्बर चुनाव कल,तैयारियां पूरी

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

पुलिस के कड़े पहरे में चेम्बर चुनाव कल,तैयारियां पूरी
100 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144

ग्वालियर। चेम्बर के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए मतदान कल शुक्रवार 15 मार्च को कड़े सुरक्षा पहरे में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद 7 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
हर बार हल्ला-गुल्ला और शोरशराबे के बीच होने वाले व्यापारियों के इस चुनाव में इस बार आदर्श आचार संहिता के कारण प्रचार के दौरान पूरी तरह शांति रही। यहां तक कि होर्डिग, वैनर तो दूर प्रत्याशियों ने पेम्पलेट तक का इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि गुपचुप लंच,डिनर और टी पार्टियों के सहारे मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला पूरे प्रचार अभियान के दौरान जारी रहा। 
डेढ़ सैकड़ा से अधिक पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
पिछली बार मतगणना के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद और मारपीट के बाद मामला थाने तक पहुंच गया था। लेकिन इस बार ऐसी कोई नौबत नही आ सके,इसके लिए मतदान से लेकर परिणाम तक यहां कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। इसके लिए डेढ़ सैकड़ा से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारी यहां तैनात रहेंगे। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में केवल मतदाताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा जबकि बाहरी व्यक्ति ही नहीं बल्कि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को भी यहां आने की मनाही रहेगी। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों से भी स्थिति पर पूरी नजर रखी जाएगी।
2900 से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
चेम्बर चुनाव में 2900 से अधिक मतदाता 6 पदाधिकारियों व 31 समूहों के लिए 89 कार्यकारिणी सदस्यों को चुनने के लिए मतदान करेंगे। मतदान के लिए 20 बूथ बनाए गए हैं ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो।



सोशल मीडिया