| सी-विजिल एप से दर्ज कराई जा सकेगी चुनाव संबंधी शिकायत |
| लोकसभा निर्वाचन संबंधी आईटी एप्लीकेशन संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न |
भिण्ड | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव की घोषणा उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के उपरांत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री छोटेसिंह तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल चांदिल की उपस्थिति में सी-विजिल एप के संबंध में ई-दक्ष केन्द्र भिण्ड में चुनाव कार्य में लगे एनआईसी के श्री नितिन गुप्ता द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों निर्वाचन में उपयोग होने वाले आईटी एप्लीकेशन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
एनआईसी के श्री नितिन गुप्ता ने प्रशिक्षण में बताया कि सी-विजिल एप नागरिकों के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिये बनाया गया एप्लीकेशन है। जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाँच किया गया है। इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अपनी पहचान देकर अथवा बिना पहचान बताए शिकायत की जा सकती है।
इस एप में लाइव फोटो या वीडियो अपलोड करने का प्रावधान है। इन शिकायतों का निराकरण 100 मिनिट के भीतर किया जाता है। आमजन अधिक से अधिक इस एप का प्रयोग कर चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे। आचार संहिता लागू होते ही यह एप कार्य करना शुरू कर देगा।











