यूथ चला बूथ कार्यक्रम में युवाओं ने ली सेल्फी

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

            यूथ चला बूथ कार्यक्रम में युवाओं ने ली सेल्फी 
 
शिवपुरी |भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले में भी मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु विभिन्न स्तरों पर अनेको मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम शिवपुरी में आज खिलाड़ियों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत ‘‘यूथ फिर चला बूथ’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से युवाओं को अपने मतदान के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। 
    कार्यक्रम में कलेक्टर  अनुग्रहा पी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एच.पी.वर्मा, जिला खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरिया एवं लोक सेवा गारंटी प्रबंधक श्वि शर्मा ने सेल्फी के माध्यम से युवाओं से कहा कि वे शत्प्रतिशत मतदान करें और अपने परिजनों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

 



सोशल मीडिया