मेला मैदान में पुलिस ने किया बलवा परेड का पूर्वाभ्यास

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img


त्योहार और लोकसभा चुनावों में भय मुक्त वातावरण बनाने 
मेला मैदान में पुलिस ने किया बलवा परेड का पूर्वाभ्यास

ग्वालियर। त्यौहार और लोकसभा चुनावों में किसी भी प्रकार की चुनौतियों से निपटने और समाज में भय मुक्त सुदृढ़ वातावरण बनाने के उद्धेश्य से आज सोमवार को पुलिस ने मेला मैदान में सुबह दंगा निरोधक उपकरणों व बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सभी पुलिस कर्मियों को बलवा या दंगा होने के दौरान बलवाइयों पर पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। इस दौरान जहां भी कमियां नजर आईं अधिकारियों ने सभी पुलिस कर्मियो से फीडबैक लेकर इसमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लगभग दो घण्टे से अधिक समय तक चले बलवा ड्रिल प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिस कर्मियो ने उत्साह व पूर्ण मनोयोग से भाग लिया। इस मौके पर पीआरवी के प्रभारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारी वावर्दी दुरुस्त व सतर्क रहें तथा जनता से मैत्री पूर्ण व्यवहार रखते हुए सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें।
-----------------------------------------



सोशल मीडिया