ट्रक-टवेरा की भिडंत में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मथुरा- वृंदावन में पूजा-अर्चना के बाद लौट रहे थे अशोक नगर
ग्वालियर। सोमवार को तड़के मोहना हाइवे पर ट्रक और टवेरा आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। ये सभी मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने के बाद अपने घर अशोकनगर लौट रहे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार दीपक मौर्य अपने परिवार के साथ एक रोज पूर्व टवेरा गाड़ी से मथुरा-वृंदावन में दर्शनों के लिए गए थे। रविवार की रात ये सभी वहां से रवाना हुए और आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे ग्वालियर पार करने के बाद मोहना हाइवे पर पहुंचे थे तभी एक ट्रक ने टवेरा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी जिससे टवेरा दूर तक घिसटती हुई चली गई। इस हादसे में टवेरा में सवार दीपक मौर्य,30,विपुल 28, सिद्धी 3 और सिद्धार्थ मौर्य डेढ़ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोनू,सपना ओर पिंकी घायल हो गए। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर पहचान के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायलों को तुंरत ही एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।











