भाजपा नेता के घर में लगी आग
ग्वालियर। उत्तराखंड के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के माधौगंज,गाड़वे की गोठ में स्थित घर में आज सोमवार को सुबह अचानक आग लग गई। जिससे काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का यहां माधौगंज, गाड़वे की गोठ में मकान है। इस समय यहां पर उनके पुत्र और भाजपा नेता राजेश सोलंकी रहते हैं। सोमवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जबकि राजेश सोलंकी की पत्नी घर पर अकेली थीं। इसी दौरान पहली मंजिल पर बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़क गई। जब तक उन्हें कुछ पता चल पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं लेकिन जब तक आग पर काबू किया जाता घर का काफी सामान आग की भेंट चढ़ गया। इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम में आग लगी
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक गोदाम में भी आग लगने की खबर है। आग आज सुबह उस समय लगी जबकि गोदाम के ताले भी नहीं खुले थे। आसपास के लोगों ने जब यहां से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना गोदाम मालिक के साथ ही दमकल अमले को भी दे दी। सूचना मिलते ही मालिक और फायर अमला मौके पर पहुंच गया। जब तक दमकल की गाडिय़ां आग पर काबू करतीं इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।











