कभी भी हो जाती है बत्ती गुल, अघोषित बिजली कटोती से शहरवासी परेशान

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

कभी भी हो जाती है बत्ती गुल
अघोषित बिजली कटोती से शहरवासी परेशान

ग्वालियर। मेंटीनेंस के नाम पर की जा रही घोषित कटौती के साथ ही प्रतिदिन कभी भी होने वाली अघोषित बिजली कटौती से शहरवासी इन दिनों परेशान हैं। स्थिति यह है कि होली जैसे त्योहार पर भी यह सिलसिला जारी रहा जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कभी आंकलित खपत,कभी मीटर खराब आदि के नाम पर अनापशनाप बिल आमजन से वसूलने वाली बिजली कम्पनी ने आज तक इस बात को तबज्जो नहीं दी कि लोगों को पर्याप्त बिजली सुविधा मिल रही है अथवा नहीं। स्थिति यह है कि सुचारू व्यवस्था बनाए जाने के लिए बारिश और दीपावली से पहले मैंटीनेंस के नाम पर प्रतिदिन 4 से 6 घंटे तक कम्पनी घोषित रूप से बिजली कटौती करती है लेकिन इसके बावजूद सामान्य दिनों में तो दूर त्योहार पर भी बिजली की आंखमिचौली जारी रहती है। वहीं बारिश के दिनों में भी फॉल्ट होने से                                                   बिजली कभी भी गुल हो जाती है।
दिन के साथ रात में भी समस्या
इन दिनों भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन 4 से 6 घंटे तक की घोषित बिजली कटौती की जा रही है। इसके बावजूद भी दिन में कई बार अघोषित कटौती हो जाती है। इतना ही नहीं रात को भी बत्ती गुल हो जाती है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिन क्षेत्रों में अधिक समस्या है उनमें कैंथवाली गली, नईसड़क,  बावन पायगा,माधौगंज, लाला का बाजार, ऊदाजी की पायगा, साठे की गोठ जनकगंज, जीवाजीगंज सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी घोषित के साथ ही अघोषित कटौती होने से लोग परेशान हैं।

 



सोशल मीडिया