निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर
एसएसटी एवं एफएसटी टीमो की बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित
भिण्ड / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार की अध्यक्षता में आज एफएसटी एवं एसएसटी टीमों का लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों संबंधी बैठक एवं प्रशिक्षण जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत भिण्ड श्री आरपी भारती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, श्री गणेश जायसवाल एवं श्री डीके सिंह सहित एसएसटी एवं एफएसटी टीमो के प्रमुख एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए गठित स्टेटिक सर्विलेंस एवं फ्लाइंग स्क्वाइड टीमों को अलग-अलग अपने कर्तव्यों से अवगत कराया। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि एफएसटी एवं एसएसटी टीमे दिए गए दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें। उन्होंने एफएसटी दलो को शिकायत प्राप्त होते ही उसके निराकरण पर अविलम्ब लग जाने को कहा। कलेक्टर ने बताया कि सी विजिल पर प्राप्त शिकायतो का निराकरण 100 मिनिट के भीतर करना है। एफएसटी के अन्तर्गत की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों की वीडियोंग्राफी कराए। निर्वाचन के दौरान विभिन्न सभाओ, कार्यक्रमों की एफएसटी द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जाए एवं उल्लंघन होने पर उचित कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी टीमो से नाको पर सतत सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन विना चैकिंग के नहीं निकलना चाहिए। चैकिंग के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों की वीडियोंग्राफी अवश्य कराए। चैकिंग के दौरान टीमे अपना कार्य मर्यादा में रहकर करें। कलेक्टर ने कहा कि चैकिंग के दौरान महिला एवं बच्चों को किसी प्रकार से परेशानी न किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी एफएसटी टीम संबंधित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करें। उन्होंने टीमो को पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाओं की जानकारी से संबंधितो को अवगत कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी एवं एसएसटी टीमो को सौंपे गए दायित्वों का ठीक ढंग से निवर्हन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं। गठित टीमो को प्रशिक्षक प्रो. रिआज अली द्वारा भी उनको अपने अपने कर्तव्यों के बारे में बताया गया।











