शहर में होली खेलने निकलेंगे अचलनाथ
ग्वालियर। रंगपंचमी पर हर बार की तरह अचलेश्वर मंदिर से भगवान अचलनाथ का चल समारोह निकाला जाएगा। इस दौरान भगवान अचलनाथ फूलों की होली खेलेंगे वहीं रंग गुलाल भी उड़ेगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे।
चल समारोह सुबह 11 बजे अचलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगा। यहां पर भक्तों संग फूलों से होली खेलने के बाद चल समारोह रवाना होंगे। इसके लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान रथ में सवार भगवान अचलनाथ की शोभायात्रा निकलेगी। इसके साथ चल रहे श्रद्धालु रंग और गुलाल उड़ाते हुए चलेंगे। यह से समारोह सनातन धर्म मंदिर और फिर ओल्ड हाईकोर्ट के समीप स्थित गिर्राज जी के मंदिर पहुंचेगा जहां पर अचलनाथ फूलों की होली खेलेंगे। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।











