सर्वेक्षण में फिसड्डी फिर भी नहीं लिया सबक, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 

सर्वेक्षण में फिसड्डी फिर भी नहीं लिया सबक
जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण में 59 वे नम्बर पर आने के साथ ही फिसड्डी हुए नगर निगम अधिकारी इससे कोई सबक लेने को तैयार नहीं हैं। स्थिति यह है कि आज भी शहर में जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार बेहतर सफाई व्यवस्था का दावा करने वाली नगर निगम आज तक इस दावे पर खरी नहीं उतरी। स्थिति यह है कि सफाई व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है। शहर के गली मोहल्ले ही नहीं बल्कि व्यस्त बाजार और चौराहों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। कचरा गाडिय़ां बिना रुके ही फर्राटे भरती हुई यहां से निकल जाती हैं और कचरा कई दिन तक पड़ा सड़ता रहता है।



सोशल मीडिया