सूरज के तीखे तेवर,दोपहर में चलने लगीं गर्म हवाएं
ग्वालियर। होली के बाद एक साथ आए मौसम में बदलाव के चलते सूरज के तेवर तीखे होते जा रहे हैं जिससे दिन में तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी चलना शुरू हो गई हैं। इसका असर लोगों की दिनचर्या भी दिखाई दे रहा है। दोपहर के समय बाजारों में भीड़ कम होती जा रही है।
लगातार तीन माह तक सर्दी से परेशान रहे लोगों को अब तक बदलता मौसम काफी अच्छा लग रहा था लेकिन पिछले पिछले चार दिन में बढ़ी गर्मी ने लोगों को अभी से परेशान करना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय निकलने वाली तेज धूप चुभने लगी है। इस दौरान लोग घरों निकलने में भी कतराने लगे हैं।
शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ी
गर्मी में तेजी आने के साथ ही इससे राहत पाने के लिए लोग अब शीतल पेय पदार्थों जैसे लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, आईसक्रीम, शर्बत, गन्ने का रस, फलों का जूस आदि का सहारा लेने लगे हैं जिससे इनकी मांग बढ़ गई है।
शाम को बाजारों में भीड़
मौसम में बदलाव के साथ ही अब शाम को लोग बाजारों में अधिक निकलने लगे हैं। जिससे देर शाम तक बाजारों में रौनक दिखाई देती है। इसके साथ ही पार्कों में भी बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंच रहे हैं।











