“प्रभु उपहार भवन” की प्रथम वर्षगाँठ

स्लाइडर ,सिटी लाइव,धर्म,   
img

 “प्रभु उपहार भवन” की प्रथम वर्षगाँठ 

ग्वालियर: माधवगंज स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय “प्रभु उपहार भवन” की प्रथम वर्षगाँठ पर संस्थान का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआI कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्वालियर लश्कर सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के. आदर्श दीदी, ग्वालियर ग्लोरी स्कूल की निदेशिका श्रीमती अनीता वाधवानी, डॉ. साधना शंकर, बी. के. ज्योति बहन, बीके डॉ गुरुचरण भाई, बी. के. प्रह्लाद आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व स्वागत नृत्य के साथ हुआI अनेकानेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किये गए I कार्यक्रम का कुशल संचालन बी.के. डॉ. गुरचरण भाई के द्वारा किया गया I साथ ही संस्थान की ओर से वर्ष 2018-19  में किये गए अनेकानेक मैडिटेशन शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नशामुक्ति शिविर, मोटिवेशनल, सामाजिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमो की वार्षिक रिपोर्ट बीके प्रहलाद भाई द्वारा प्रस्तुत की गयी I

तत्पश्चात संस्थान की संचालिका राजयोगिनी  बीके आदर्श दीदी जी के द्वारा सभी भाई-बहिनों को शुभकामनायें दी गई साथ ही सभी भाई बहिनों से दीदी जी ने कहा कि हमें वर्तमान समयानुसार व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर समाज कल्याण व विश्व कल्याण को रखना होगा सभी के प्रति परस्पर सहयोग, स्नेह, सम्मान की भावना अपने मन में रखनी होगी क्यों कि जिस प्रकार बूँद-बूँद से घड़ा भरता है ठीक उसी प्रकार एक –एक व्यक्ति से मिलकर ही समाज व देश का निर्माण होता है और एक मूल्यनिष्ठ, गरिमामय समाज की स्थापना के लिए एक –एक व्यक्ति को सहयोगी होना पड़ेगा तभी यह उक्ति “ स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन” सही मायने में सार्थक हो सकेगी तब निश्चित ही हम एक “राम राज्य” “स्वर्णिम भारत” व “स्वर्णिम विश्व” की ओर अग्रसर हो सकेंगें I

इसके साथ ही बीके डॉ गुरुचरण भाई ने सभी भाई-बहिनों को शुभकामनायें देते हुए स्वउन्नति के बारे में विस्तार से बताया और सभी को मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई साथ श्रीमती अनीता वाधवानी, डॉ. साधना शंकर ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की |  कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े हुए सैंकड़ो भाई–बहिन उपस्थित थे I कार्यक्रम के अंत में बीके ज्योति बहन के द्वारा सभी भाई –बहिनों को धन्यवाद व शुभकामनायें दी गयींI 



सोशल मीडिया