सिर्फ शहर ही नही स्मार्ट गाँव भी बनाएंगे : अशोक सिंह
ग्वालियर । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है । वे प्रचार के दौरान ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गाँव मे सघन जनसमपर्क करने पहुंचे । इस दौरान वे जहां भी पहुंचे वहां उनके।स्वागत के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा । लोगों में उनसे मिलने की होड़ मची हुई थी । इस दौरान कई जगह उन्हें फलो से तौला गया तो अनेक जगह उत्साहित लोगों ने पुष्प वर्षा की गई ।
श्री सिंह ने इस दौरान विभिन्न गाँव मे सभाओं को संबोधित करते हुए कहाकि मैं स्वयं गाँव का हूँ और किसान परिवार से हूँ । हम सब एक दूसरे की दुख तकलीफ समझते है । आप लोगों का प्यार और समर्थन मुझे और मेरे परिवार को सदैव मिलता रहा है । इस बार आपसे वैसे ही प्यार की जरूरत है । उन्होंने कहाकि मोदी सरकार ने स्मार्ट शहर के नाम पर करोड़ो रूपये बर्वाद किये लेकिन नतीजा कुछ नही निकला क्योंकि ज्यादातर पैसा लोगो की जेब मे चला गया । आपका समर्थन मिला और दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो हमारे नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि वे हर गरीब के खाते में छह हजार रुपये हर माह भेजेगे ताकि कोई भूखा न सोए । इसके अलावा मेरी कोशिश होगी कि स्मार्ट गाँव भी बनाये जाए जहां शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे प्रबंध हों ।
इस दौरान श्री सिंह ने पुरानी छावनी ,खेरिया,शंकरपुर ,थर ,सिंगौरा ,भयपुरा,ओड़पुरा, झंडा का पुरा, बिठौली,सौजना,ताल का पुरा,कुलैथ ,जिगसौली,बील का पुरा ,रायरू फार्म , बरौया ,सुसेरा और रुद्रपुरा में जनसमपर्क कर कहाकि 12 मई को कुछ समय कांग्रेस के जिताने के लिए निकाले बाकी पांच साल आपकी सेवा के लिए में तत्पर रहूंगा ।











