आध्यत्मिक गीतों पर डांस कॉम्पटीशन का आयोजन
ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रभु उपहार भवन माधवगंज में अंतर्राष्ट्रीय डांस दिवस के उपलक्ष्य में डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके हुआ जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संचालिका बी.के. आदर्श दीदी, नम्रता खेड़ीकर ( कत्थक नृत्यांगना, टीचर ग्वालियर ग्लोरी स्कूल), सौम्या मिश्रा (कत्थक नृत्यांगना) श्रीमती उमा चौहान (सचिव,अखिल भारतीय स्वास्थ्य संघ), दीपक यादव (कत्थक नृत्य), बी.के.ज्योति बहन, बी.के. आरती, बी.के. आशा सिंह, बी.के. कविता आदि उपस्थित रहीं कार्यक्रम के शुभारंभ में आदर्श दीदी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए डांस का महत्त्व बताया साथ ही उन बच्चों को अध्यात्मिक संदेश भी दिया गया नैतिक मूल्यों की शिक्षा एवं व्यवहारिक ज्ञान के वारे में उन्हें बताया गया साथ ही सभी को मेडिटेशन की गहन अनुभूति भी कराई गई । इसके साथ ही अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की ।
इसके तत्पश्चात ब्रह्मा कुमारी संस्थान से जुड़े हुए अनेकानेक बच्चों ने कु.मानसी, कु.भक्ति, कु.राशि,
कु.हर्षिता, कु. शक्ति, कु.अंशिका, कु. सुरभि, कु. दृष्टि, कु. दिव्यांशी, कु. सृष्टि, कु.अनिता, कु.भावना, कु. प्रिंसेस, कु.अंशिका, कु.भाविका कु.रिया, कु. सोनाली, कु.नैन्सी, कु.दृष्टि, सहित अनेकानेक बच्चों ने आज के कार्यक्रम में धार्मिक और आध्यत्मिक गीतों पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी । इसके बाद कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति पर जजमेन्ट देने के लिए पधारे अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्राईज दी साथ ही अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया।











