गाँव को खुशहाल बनाने के लिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें :अशोक सिंह

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

गाँव को खुशहाल बनाने के लिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें :अशोक सिंह

मंत्री लाखन सिंह के साथ भितरवार क्षेत्र में जनसम्पर्क पर निकले 

ग्वालियर । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहाकि भाजपा की सरकार ने गांव, गरीब और किसानों की कमर तोड़कर रख दी । नोटबन्दी में गरीबो का पैसा भी गया और धंधा रोजगार भी । किसानों को फसल का बाजिव दाम भी नही मिला । पैसा सरकार के दलाल खा गए और कर्जदार किसान हो गए । इसके चलते कई किसान खुदकुशी करने को मजबूर हो गए । गाँव बर्वाद हो गए । आपने इन बातों को समझा और प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका । लेकिन इन समस्याओं की असली जड़ केंद्र सरकार थी जिससे गाँव के लोग बर्वाद हुए इसलिए अब इसको उखाड़ने के लिए काम करना है । इस बार आपको 12 मई को अपने भाग्य का फ़ैसला करना है । कुछ समय निकालना है । वोट डालने जाना है और लोगों को प्रेरित करना है । बस उसके बाद की बात मुझ पर छोड़ दें ।

श्री सिंह ने कहाकि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबो को हर माह छह हजार रुपये दिए जाएंगे । इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी और वे देश के निर्माण में सहयोग देंगे । आपके लोकप्रिय विधायक लाखन सिंह जी अब प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण मंत्री है मैँ उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा ।

प्रदेश के पशुपालन मन्त्री लाखन सिंह ने कहाकि आप लोगों ने दो दशक से मुझे प्यार दिया जिसके बलबूते मैं मंत्री पद तक पहुंचा । अब बारी मेरी है कि क्षेत्र का विकास हो लेकिन अभी हमारी ताकत अधूरी है । आप अशोक सिंह को लोकसभा के लिए भारी मतों से जिताओ उससे मेरी ताकत पूरी हो जाएगी और हम दोनों मिलकर क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे ।

श्री सिंह ने मन्त्री लाखन सिंह के साथ अपने चुनावी दौरे की शुरुआत नयागांव से की । सबसे पहले प्राचीन शिव और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत की । इसके बाद बरई ,पनिहार,घाटीगाँव  में सभाओं को संबोधित किया । इसके बाद मोहना में कार्यालय का उदघाटन किया । इस मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन में  प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहाकि आप सबको स्वयं प्रत्याशी बनकर काम करना है । जीत भी आपकी होगी और सांसद भी आप ही बनेंगे । में तो बस आपके निर्देश पर ही काम करूंगा ।

श्री सिंह ने इसके बाद करई, पाटई,डोंगरपुर, चितोली  में विशाल जनसभाएं और स्वागत समारोह आयोजित हुए जबकि चीनौर मे कार्यालय का उदघाटन मंत्री लाखन सिंह ने किया । इस मौके पर उन्होंने कहाकि आप लोगों ने जितना समर्थन मुझे दिया उतना ही अशोक सिंह को देकर जैसे एमपी की सरकार उखाड़ फेंकी वैसे ही अब दिल्ली की भाजपा सरकार को हटाकर वहां एक बार फिर भाजपा का झंडा लहराना है । इन कार्यक्रमो में मन्त्री लाखन सिंह, भीखम सिंह, किसान कांग्रेस के नेता राम कुमार सिंह युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह यादव सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे । कार्यक्रम देर रात तक जारी रहे ।

 



सोशल मीडिया