टेक ट्रूपर्स कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं का १००% परिणाम
अनन्या और याशिका ने मारी बारी
ग्वालियर। सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। कई दिनों से बाट जोह रहे बच्चों में परीक्षा परिणाम आते ही खलबली मच गई और सभी नेट पर अपना परीक्षा परिणाम देखना शुरू कर दिया। इस परीक्षा परिणाम में टेक ट्रूपर्स कोचिंग संस्थान दाल बाज़ार लश्कर ग्वालियर के छात्र छात्राओं का १०० प्रतिशत परिणाम रहा। जिसमे कार्मल कॉन्वेंट कि छात्रा अनन्या गुप्ता के 91% एवं ग्वालियर ग्लोरी की यशिका गांगिल ने भी 91% प्राप्त किया है। इसके साथ ही ग्वालियर ग्लोरी के अचल अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, इशिता शिवहरे, रामश्री स्कूल के मुस्कान शिवहरे और कृष्णा गर्ग कार्मल कॉन्वेंट कि संस्कृति शर्मा, सेंट पॉल की खुशी गोयल, दून पब्लिक स्कूल के कारण बंसल आदि ने भी 10वीं में अच्छे प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। टेक ट्रूपर्ज के संचालक गौरव शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को शुकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं कि है।











