जीवन को स्वस्थ्य रखने के लिए मात्र डेढ़ घण्टे ही करें मोबाइल का उपयोग
ग्वालियर। वैज्ञानिक अविष्कारों से भरी इस दुनिया में अगर अपने जीवन को सुखी और स्वस्थ्य रखना है तो दिन के 24 घण्टों में से मात्र डेढ़ घण्टा ही मोबाइल का उपयोग करें। कहते हैं कि अति सर्वत्र वर्जयते। मतलब यह कि किसी भी चीज की अधिकता हमेशा खराब होती है चाहे वह कुछ भी हो। जरूरत से ज्यादा मोबाइल का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानीकारक होता है। मोबाइल का उपयोग अधिक करने से मनुष्य बाहरी दुनिया से कटकर एक दायरे में सिमट जाता है और अपने जीवन को खराब कर देता है। यह बात मुख्य वक्ता की आसंदी से आरोग्यभारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वाष्र्णेय ने कही। अवसर था आरोग्यभारती मुरार इकाई द्वारा मुरार सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में आयोजित स्वस्थ्य जीवन शैली पर आधारित प्रबोधन कार्यक्रम का। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरोग्य भारती मध्य भारत के प्रान्त के अध्यक्ष सत्यप्रकाश बत्रा उपस्थित थे। अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की।
जीवन को स्वस्थ्य रखने के लिए मात्र डेढ़ घण्टे ही करें मोबाइल का उपयोग
स्लाइडर ,सिटी लाइव, May 20 2019सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











