अभिनय के माध्यम से संगीत व डांस में भी मिलता है अवसर: तिवारी
नि:शुल्क डांस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
मुरैना। यह सत्य है कि संगीत व डांस एक ऐसी विधा है जो आदिकाल से हमारी संस्कृति में शामिल है। शनिवार को नि:शुल्क डांस प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित फिल्म निर्माता सत्येन्द्र तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रतिभा को देखते हुये कहा कि निश्चित तौर पर इन बच्चों की मेहनत सराहनीय है। ऐसी भीषण गर्मी में भी डांस के प्रति इनका समर्पण देखने लायक है। श्री तिवारी ने कहा कि डांस हो संगीत अभिनय का दोनों में ही एक विशेष महत्व है। अभिनय के माध्यम से भी संगीत व डांस में अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में अभिनय के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आप जैसे कलाकारों की विशेष आवश्यकता रहेगी, क्योकि डांस और अभिनय एक ही विधा के दो रूप है।
चम्बल अंचल की अपनी पहचान जो चम्बल के पानी की रवानी और उसकी तासीर को लेकर लोगों की रूह में एक जूनून की तस्वीर बनाती है। ये जूनून का रुतबा आज भी बदस्तूर कायम रह कर यहां के लोग शिक्षा, कला- संस्कृति आदि किसी न किसी रूप में उनकी कामयाबी की मंजिल तय करते रहे है। वर्तमान यहां यूँ परिदृश्य भी बनता रहा है कि आये दिन कही न कहीं डांस तथा सिंगिग के भव्य आयोजन होते रहे है। यही नही संगीत और नृत्य कला क्षेत्र में यहां के कला प्रेमियों ने अपनी प्रतिभा से चंबल और देश का नाम रोशन किया है। संगीत और नृत्य कला के बहुयायी बने इन परिणामो के चलते शहर मुरैना में समाज सेवियों द्वारा हर बर्ष नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजन कर संगीत-नृत्य के प्रतिभाओं का उत्साह बढाने की पहल बरकरार है। वही समाजसेवी हेमा अग्रवाल तथा रजनीश पंडित द्वारा रेड हॉट डांस अकादमी में लगभग एक माह जारी नि:शुल्क नृत्य प्रशिक्षण शिविर जो हर उम्र के प्रतिभागियों की बढती तादात के साथ लोकप्रिय बना हुआ है जहां आज सौम्या फिल्मस प्रोड्यूसर सत्येन्द्र तिवारी शिविर में बतौर अतिथि शिरकत की और उनके हुनर का जायजा लिया। इनके आगमन से शिविर के सभी प्रतिभागियों में खुशी का माहौल ओर बढा, जब उनको ये संज्ञान हुआ कि हाल ही में मुरैना में बनी फिल्म पामा द किन्नर स्टोरी आपके प्रोडक्शन बेनर तले बनी थी। इस दौरान श्री तिवारी ने अपने फिल्मी अनुभव को शिविर में सांझा करते हुए प्रतिभागियों को डांस तथा एक्टिंग की टिप्स दी। उन्होंने कहा कि जिसने एक्टिंग सीख ली वो अपने मे कई टेलेंट बना लेगा क्योंकि एक्टिंग में सब छुपा होता है। इस दौरान डांस प्रस्तुतियां भी देखी और डांस ट्रेनरों को उनकी मेहनत -सफलता पर बधाई भी दी, यही नही अकेडमी के फाउंडर मनीष कश्यप व हिमांशु भटनागर को उन्होंने अपने आगामी फिल्म प्रोडक्शन को लेकर अपनी डांस वर्क शॉप की पूर्ण जिम्मेदारी देते हुए फिल्म के चयन हेतु प्रतिभागियों को डांस ट्रेनर नियुक्त किया। उल्लेखनीय है कि सौम्या फिल्म प्रोडक्शन आगामी दिनों में जिले स्तर पर एक्टिंग तथा डांस का भव्य वर्क शॉप लगा रही है जिसका मकसद चम्बल में आयेदिन फिल्म शूट के दौरान यहां के स्थानीय कलाकारों काम दिलाना है। श्री तिवारी जी के इस सराहनीय भूमिका पर शिविर के सूत्रधार राज रहबर ने बधाई के साथ अकेडमी टीम का आभार व्यक्त किया।











