पौधे का उपहार जीवन में लाएगा बहार: शेजवलकर

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

पौधे का उपहार जीवन में लाएगा बहार: शेजवलकर 
=================================================
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेस क्लब परिसर में हुआ पौधरोपण
==================================================
पत्रकारों ने लिया शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प

==================================================
नगर संवाददाता, ग्वालियर। प्रकृति और पर्यावरण के बिना मानव जीवन अधूरा है। भौतिक सुख-सुविधाओं की चाह में दिनों-दिन उजड़ते वनों एवं कटते वृक्षों के कारण आज पर्यावरण के खतरा पैदा हो गया है। जो मानव जीवन के लिए संकट खड़ा कर सकता है। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप अपनों को पौधे उपहार में दें। जब हम सब पौधे लगाएंगे तब हमारे जीवन में स्वत: ही बहार आएगी।
नवनिर्वाचित सांसद एवं महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने यह बात बात ग्वालियर प्रेस क्लब की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित पौधरोपण समारोह में बतौर मुख्यातिथि के कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद सतीश सिकरवार ने की। इस मौके पर भाजपा नेता सतीश यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर सांसद शेजवलकर ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। तेजी से बढ़ते कार्बन उत्सर्जन के कारण यह खतरा दिनों -दिन गंभीर होता जा रहा है। हरियाली कम होने पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। इसके कारण मानव जीवन में भी संकट में आ सकता है। जबकि पेड़-पौधे और हरियाली धरती के आभूषण हैं। ऐसे में प्रकृति को हराभरा बनाकर धरती का श्रंगार करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। 
डॉ. सतीश सिकरवार ने भी असंतुलित होते पर्यावरण को लेकर चिंता व्यक्त करने के साथ ही शहर को हरा-भरा बनाने पर जोर दिया। 
प्रेस क्लब के सचिव राजेश शर्मा ने अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश शर्मा एवं आभार व्यक्त सुरेंद्र माथुर ने किया। इस मौके पर चंद्रवेश पाण्डेय, विनोद शर्मा, राज दुबे, ब्रजमोहन शर्मा, अरविंद चौहान, सुनील पाठक, विजय पाण्डेय, शैलेन्द्र शर्मा, प्रदीप शास्त्री, जन सम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर, रंजीत ढोड़ी, प्रदीप गुप्ता , राजेश जायसवाल, नरेंद्र परिहार, नवीन परिहार एवं सचिन जैन मौजूद थे।

1 लाख पौधों का होगा रोपण 
अतिथियों एवं पत्रकारों ने परिसर में पौधे रोपकर उनकी बेहतर तरीके से देखभाल करने का संकल्प लिया। प्रेस क्लब के सचिव श्री शर्मा ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के साथ बारिश के मौसम में प्रदेश भर में एक लाख पौधे लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
वाटर कूलर का किया लोकार्पण 
सांसद श्री शेजवलकर एवं अतिथियों ने प्रेस क्लब में स्थानीय पार्षद वंदना यादव की मौलिक निधि से स्थापित किये गए वाटर कूलर का लोकार्पण किया।।

 
 
 
 


सोशल मीडिया