ट्रक पलटा, टैंकर हुआ टेड़ा,लगा जाम
ग्वालियर। गुरुवार की रात बेला की बावड़ी पर एक लोडेड ट्रक अचानक पलट गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इस मार्ग पर ट्रक व अन्य वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात जब एक ओवर लोडेड ट्रक शिवपुरी की ओर से आ रहा था, उसी समय जब वह बेला की बावड़ी पर पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें भरा सामान नीचे सड़क पर आ गिरा। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। उधर इसी मार्ग पर एक टैंकर भी अनियंत्रित होकर सड़क पर टेड़ा हो गया। इस स्थिति के चलते टैंकर का आगे का हिस्सा जहां सड़क से नीचे फुटपाथ की ओर हो गया वहीं पिछला भाग सड़क के एक ओर आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस यहां पहुंच गई और व्यवस्था को संभालने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक यहां जाम की स्थिति बनी हुई थी।
स्कूली बच्चे फंसे
बीच सड़क पर ट्रक और टैंकर के रुक जाने के बाद से यहां जाम की स्थिति बन गई। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इस जाम में स्कूली वाहन भी फंस गए जिससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।










