जयारोग्य में गर्भवती की मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में आज सुबह एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए यहां हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार निक्की पत्नी योगेश गर्भवती थी और उसे डिलीवरी के लिए परिजनों ने कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डिलीवरी के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई और उसका उपचार यहां जयारोग्य में किया जा रहा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने यहां हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि चिकित्सकों ने उपचारमें लापरवाही बरती है जिससे निक्की की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था।










